कल जैसा आज नहीं है तो आज जैसा कल फिर क्यों होगा

हथेलियों पर बाकी अबतक उस स्पर्श का आभास
जैसे धुले थाली से आये कल के पकवान की सुवास
आज मगर सूखी रोटी खाकर सो जाना तो होगा
कल जैसा आज नहीं है तो आज जैसा कल फिर क्यों होगा

जिन यादों की रंगोली से सजती थी मुस्कान
हवा के झोंके ने बिखराकर सब किया धूल समान
फीकी ही सही, आंधी थमने तक, मुस्काना तो होगा
कल जैसा आज नहीं है तो आज जैसा कल फिर क्यों होगा

जिन होठों की ठिठोलियों से गूंजा था आसमान
वो हंसी, वो किलकारी देते थे सपनों को प्राण
सन्नाटे की संगीत पर अब गुनगुनाना तो होगा
कल जैसा आज नहीं है तो आज जैसा कल फिर क्यों होगा

जिसका दर्शन अमृत होता, जो चेहरा था भगवान्
प्रेम-पुष्प से पूजन करके प्रेम-प्रसाद का करते पान
अब हुए नास्तिक फिर शून्य से नया पूजन तो होगा
कल जैसा आज नहीं है तो आज जैसा कल फिर क्यों होगा

आशा के धुंधले शीशे से जीवन लगता एक वरदान
सच पाषाण ने चूर कर दिया, रहे अधूरे अरमान
शाप, अछूत होने का, अरमानों को निभाना तो होगा
कल जैसा आज नहीं है तो आज जैसा कल फिर क्यों होगा

टिप्पणियाँ

  1. yaar kya kahu... feeling are expressed amazingly..
    कल जैसा आज नहीं है तो आज जैसा कल फिर क्यों होगा... waah.. do visit my blog.. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. thx a lot. i sure will visit your blog. i don't know how my blogs have started attracting visitors suddenly. it was almost untouched so far.

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट