वादों के गड़े मुर्दे अब न उखाड़ो !

वादों के गड़े मुर्दे अब न उखाड़ो !
चैन से साँस लेना हो तो
वादों का गला घोटो और
चुपके से दफ़ना आओ

वादे अपने वो बच्चे हैं
जिनके मारे जाने पर
पड़ोसी सवाल नहीं पूछते
दोस्त अफ़सोस नहीं जताते
किसी को कानों-कान
खबर नहीं होती और
मातम के रस्म से भी
हम बच जाते

और दस्तूर है  ...
वादों का तकाज़ा करने वालों ने
बेवफ़ाई की तगड़ी फ़सल काटी है
इसलिए
वादों के गड़े मुर्दे अब न ही उखाड़ो !

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट