मुझसे पूछोगे सवाल......
देखूंगा बस एकटक चुपचाप रहूँगा मैं
कहने को तो बात बहुत है, और कहने की चाहत भी है संग
दिख जाए बस सुनने की नीयत, सामने सब रख दूंगा मैं
सवाल जवाब के मौसम हो, और सामने हम और तुम
हो जाये इतनी भी इनायत, फिर काफ़िर न रहूँगा मैं
क्यों घबराना इन सवालों से, कुछ अपने भी तो होंगे
देने से पहले जवाब, उनसे कुछ हिसाब करूँगा मैं
न पूछने की हिम्मत उनको, न बताने का ज़िगर हमारा
किस्मत की इस लाचारी पर, एक उम्र मरूँगा मैं
King of Spades Casino - Shot Casino
जवाब देंहटाएंKing of Spades Casino is a casino that 샌즈카지노 features some of the best gaming games, the best 인카지노 promotions, and a lot of bonus 제왕카지노 deals. No download required.